श्री उमा कम्प्युटर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं वीरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के प्रबंध निदेशक ने भारत के गौरव, शान और आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर के जीवन पर प्रकाश डाला एवं सभी से आवाहन किया कि मानवता के लिए देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा किया गया कार्य ही वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम तिवारी, रोली मिश्रा, राजेश शुक्ला एवं समस्त छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।

