जल ही जीवन है और जल से ही हमारा कल जुड़ा है। यानी पानी पूरी पृथ्वी वासियों के लिए कितना जरूरी है इस पर प्रकाश डालने की आवश्यकता शायद ही हो। पानी हमारी बेसिक जरूरत होने के साथ-साथ जीवन का आधार भी है और इसी महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे (World Water Day) मनाया जाता है। वाटर डे को मनाने का लक्ष्य है 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता के समर्थन में वैश्विक जल संकट से निपटने के लिए कार्य करना।







हर साल वर्ल्ड वाटर डे पर या उसके आस-पास जल नीतियों को बनाने और लागू करने के लिए नई वर्ल्ड वाटर रिपोर्ट जारी की जाती है। यह रिपोर्ट यूएन-वाटर की ओर से यूनेस्को के विश्व जल विकास कार्यक्रम (डब्ल्यूडब्ल्यूएपी) द्वारा कोऑर्डिनेटेड है। वर्ल्ड वाटर डे की वार्षिक थीम इसी रिपोर्ट पर फोकस करती है।




SHREE UMA COMPUTER INSTITUTE OF TECHNOLOGY